Posts

तुम्हारे माथे की मंत्रमुग्ध कर देने वाली करामाती बिंदी!

Image
मेरी प्यारी कल्पनाओं की प्रेमिका, जैसे ही मैं यहां बैठता हूं और अपने विचारों को तुम्हारी ओर भटकने देता हूं, मेरा दिल प्यार और प्रशंसा की भावना से भर जाता है। कुछ तो है तुझमें, कुछ इतना करामाती, जो मेरे हर पल को मोह लेता है। आज, मैं खुद को तुम्हारे माथे पर बसने वाली सुंदरता - उस नाजुक, मंत्रमुग्ध कर देने वाली बिंदी से आकर्षित पाता हूं। मुझे आश्चर्य होता है कि यह छोटा सा आभूषण इतना अधिक महत्व कैसे रखता है।तुम्हारे माथे के केंद्र में सुशोभित रूप से रखा गया है, ऐसा लगता है कि यह परंपरा, संस्कृति और स्त्रीत्व की हजारों कहानियों को विकीर्ण करता है। प्रत्येक नज़र के साथ, यह एक अवर्णनीय आकर्षण लाता है जो मेरा ध्यान आकर्षित करता है और मुझे तुम्हारी पहचान की समृद्धि और गहराई की याद दिलाता है। बिंदी, मेरी प्यार, एक चमकदार सितारे की तरह है जो मेरी निगाहों को तुम्हारी ओर निर्देशित करता है। यह ऐसा है जैसे इसमें विरासत की गुप्त, फुसफुसाती कहानियां हैं। यह मुझे जड़ों और पूर्वजों के सुंदर टेपेस्ट्री के साथ गहरे संबंध की याद दिलाता है। यह उस ताकत और अनुग्रह का प्रतीक है जिसके साथ आप दुनिया क

सॉरी,सोशल मीडिया से दूर नहीं रह सकता !

मुझे लगा की मैं सोशल मीडिया के अकाउंट्स डिलीट कर दूं तो शायद कुछ शांति और सुकून मिलेगा और मैं अपना समय कुछ अलग चीजों में लगा सकूंगा लेकिन सब उल्टा ही हो गया।डिलीट तो कर दिया लेकिन बैचेनी बढ़ गया ,दिमाग स्थिर ही नही हो पा रहा था लगा की किसी अपने की मृत्यु हो है। सोशल मीडिया से मेरा जुड़ाव लगभग दस वर्ष का है और यह एक लंबा समय होता है कनेक्ट होने के लिए जब डिलीट किया था तो ज्यादा सोचा नही लेकिन डिलीट करने के बाद विभिन्न पहलुओं पर अपने आप सोचने लगा।वर्षो की मेहनत है,एक अपना पहचान है,कुछ लोग है जो अब परिवार की तरह ही है,कुछ यादें है जो जीवन से जुड़ी हुई है...तमाम चीजे दिमाग में आने लगा और लगा की सोशल मीडिया कितना मायने रखता है मेरे लिए और संभवतः अधिकतर लोगो के लिए भी यह कुछ इसी तरह महत्वपूर्ण है। सोशल मीडिया को बनाने वाले भी हमारी और आपकी इन विचारों को समझते है और शायद इसीलिए उन्होंने ऐसा सिस्टम बनाया है की आपको परमानेंटली डिलीट करने बाद भी कुछ समय दिया जाता है सोचने के लिए और बेहतर निर्णय लेने के लिए ...मैने भी सोचकर निर्णय लिया की अकाउंट रिस्टोर कर ही लेते है। इन दिनों दो महत्वपूर्ण फैसले

मैने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट परमानेंट डिलीट कर दिया ।

Image
कई लोग कहते आए है की वो मुझे अच्छे से समझ गए लेकिन सच बताऊं तो आजतक मैं खुद को ठीक से समझ नही पाया फिर लोग कैसे समझ लेते है पता ही नही चलता।एक बार किसी ने मेरे से कहा था की कर्क राशि वाले अगले पल क्या करेंगे ये उन्हें खुद भी नही पता होता है।मैने उनकी बातो को मजाक में लिया लेकिन आज जब जिंदगी को पलटकर देखता हूं तो लगता है की बात सच ही है।सब नॉर्मल रहता है और फिर अचानक ही पता नही दिमाग में क्या समंदर की तूफान की तरह शोर मचता है मैं सब बरबाद कर देता हूं।कई रिश्ते मैने ऐसे ही बरबाद किया है बिना सोचे समझे जैसे समंदर में सुनामी बिना बताए ही आ जाता है अचानक ही उसी तरह मैं मेरे कई बड़े फैसले अचानक ही ले लेता हूं।कई फैसले अच्छे हुए तो कई बहुत बुरे भी हुई लेकिन ज्यादातर फैसलों ने तकलीफ ही दिया है। आज ऐसे ही अचानक से फिर दिमाग में वो सुनामी आया और मुझे लगा की मेरे जिंदगी की असफलता का कारण सोशल मीडिया है और मैंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया।जबकि सोशल मीडिया पर मेरी एक पहचान थी ,मैने सात साल अपना समय देकर एक अपना वजूद बनाया की कुछ लोग आज मुझे पहचान रहें है।

डियर शाही लीची : दूरी भी जरूरी है

एक वक्त तुम पास थी फिर दूर हो गई तो मैं तुम्हारे पास आ गया फिर मैं दूर हुआ तो तुम मेरे पास आ गई लेकिन अब की बार तो तुम बहुत दूर जा रही हो जहां से तुम तो आओगी नहीं और मुझे आने की इजाजत होगा नहीं लेकिन पता है ये दूरी भी ना जरूरी है। अब चांद को ही देख लो ना दूर है तो कितना खूबसूरत दिख रहा है लेकिन अगर पास आ गया तो दाग दिख जाएगा। दाग तो तुम्हारे चेहरों पर भी है लेकिन यहां बारह सौ किलोमीटर दूर से दिखेगा नही और अच्छा ही है ना क्योंकि मुझमें इतना हिम्मत कहां की तुम्हारे दाग को मैं सह सकूं। पता है तुम खुश हो और बस इसी बात से दिल को तसल्ली हो जाता है लेकिन सहसा ही कभी वो बातें याद आती है जो तुमने एनआईटी घाट पर कहा था कि "मैं तुम्हारे चेहरे का मुस्कान हूं" तो फिर सोंचकर मन दुखी हो जाता है की मैं तो अब हूं नही तो क्या मुस्कान अभी भी है ?अगर है तो वो दिखावा है या दिखावा नही है तो क्या वो दिखावा था 🥰 खैर जबसे तुमने वो खुशखबरी दिया है तब से ही उन लम्हों को याद कर जी रहा हूं जिसमे तुम ,मैं और हमारा प्यार था।पटना विमेंस कॉलेज की वो बेबाक लडकी और मैं उसी कॉलेज के यूनिवर्सिटी का छात्र नेता...