Posts

Showing posts from September, 2022

सॉरी,सोशल मीडिया से दूर नहीं रह सकता !

मुझे लगा की मैं सोशल मीडिया के अकाउंट्स डिलीट कर दूं तो शायद कुछ शांति और सुकून मिलेगा और मैं अपना समय कुछ अलग चीजों में लगा सकूंगा लेकिन सब उल्टा ही हो गया।डिलीट तो कर दिया लेकिन बैचेनी बढ़ गया ,दिमाग स्थिर ही नही हो पा रहा था लगा की किसी अपने की मृत्यु हो है। सोशल मीडिया से मेरा जुड़ाव लगभग दस वर्ष का है और यह एक लंबा समय होता है कनेक्ट होने के लिए जब डिलीट किया था तो ज्यादा सोचा नही लेकिन डिलीट करने के बाद विभिन्न पहलुओं पर अपने आप सोचने लगा।वर्षो की मेहनत है,एक अपना पहचान है,कुछ लोग है जो अब परिवार की तरह ही है,कुछ यादें है जो जीवन से जुड़ी हुई है...तमाम चीजे दिमाग में आने लगा और लगा की सोशल मीडिया कितना मायने रखता है मेरे लिए और संभवतः अधिकतर लोगो के लिए भी यह कुछ इसी तरह महत्वपूर्ण है। सोशल मीडिया को बनाने वाले भी हमारी और आपकी इन विचारों को समझते है और शायद इसीलिए उन्होंने ऐसा सिस्टम बनाया है की आपको परमानेंटली डिलीट करने बाद भी कुछ समय दिया जाता है सोचने के लिए और बेहतर निर्णय लेने के लिए ...मैने भी सोचकर निर्णय लिया की अकाउंट रिस्टोर कर ही लेते है। इन दिनों दो महत्वपूर्ण फैसले

मैने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट परमानेंट डिलीट कर दिया ।

Image
कई लोग कहते आए है की वो मुझे अच्छे से समझ गए लेकिन सच बताऊं तो आजतक मैं खुद को ठीक से समझ नही पाया फिर लोग कैसे समझ लेते है पता ही नही चलता।एक बार किसी ने मेरे से कहा था की कर्क राशि वाले अगले पल क्या करेंगे ये उन्हें खुद भी नही पता होता है।मैने उनकी बातो को मजाक में लिया लेकिन आज जब जिंदगी को पलटकर देखता हूं तो लगता है की बात सच ही है।सब नॉर्मल रहता है और फिर अचानक ही पता नही दिमाग में क्या समंदर की तूफान की तरह शोर मचता है मैं सब बरबाद कर देता हूं।कई रिश्ते मैने ऐसे ही बरबाद किया है बिना सोचे समझे जैसे समंदर में सुनामी बिना बताए ही आ जाता है अचानक ही उसी तरह मैं मेरे कई बड़े फैसले अचानक ही ले लेता हूं।कई फैसले अच्छे हुए तो कई बहुत बुरे भी हुई लेकिन ज्यादातर फैसलों ने तकलीफ ही दिया है। आज ऐसे ही अचानक से फिर दिमाग में वो सुनामी आया और मुझे लगा की मेरे जिंदगी की असफलता का कारण सोशल मीडिया है और मैंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया।जबकि सोशल मीडिया पर मेरी एक पहचान थी ,मैने सात साल अपना समय देकर एक अपना वजूद बनाया की कुछ लोग आज मुझे पहचान रहें है।